जाट समाज की बैठक, 15 सितंबर को होगा तेजाजी का विशाल जागरण

खाजूवाला, जाट धर्मशाला प्रांगण में मासिक बैठक का आयोजन समाज अध्यक्ष भगीरथ ज्याणी की अध्यक्षता में किया गया। जिसमें आगामी 15 सितंबर को वीर तेजाजी महाराज का विशाल जागरण व प्रसाद के आयोजन करवाने का निर्णय लिया गया।
सचिव ओमप्रकाश धतरवाल ने बताया कि समाज द्वारा 15 सितंबर की वीर तेजाजी का भव्य जागरण का आयोजन किया गया है। जिसमे समाज के सभी गणमान्य जनों से अनुरोध है कि समाज के इस आयोजन को सफल बनाने के लिए अपना सहयोग दे व समाज के राजकीय सेवा में चयनित व राज्य, राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय खेल में भाग लेने वाले खिलाड़ियों और नवोदय व सैनिक विद्यालय में चयनित होने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा। बैठक में रामप्रताप भादू, मनीराम गोदारा, मदन गोदारा, जियाराम पूनिया, महेन्द्र कसनिया, करनाराम जाखड़, सरपंच प्रतिनिधि पवन भादू, सचिव ओमप्रकाश धतरवाल, रामचंद्र गोदारा, प्रमोद, श्योपत पूनिया उपस्थित रहे।