ज्वेलर के भाई ने रची प्लानिंग, गर्लफ्रेंड ने खिलाई नींद-गोली, तीनों गिरफ्तार

बाड़मेर में ज्वेलर को नींद की गोलियां खिलाकर 25 लाख रुपए की ज्वेलरी लूटने के मामले में पुलिस ने गर्लफ्रेंड समेत 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ज्वेलर के घर आई उसकी गर्लफ्रेंड ने नाश्ते में नींद की गोलियां मिलाई, जिससे वह बेहोश हो गया। इसके बाद गहनें लेकर अपने साथियों के साथ गुजरात के अहमदाबाद भाग गई। एसपी नरेंद्र सिह मीना ने बताया- आरोपियों में ज्वेलर की कथित गर्लफ्रेंड विजयलक्ष्मी उर्फ गौरी के अलावा उसके 2 साथी लकी और धीरेंद्र है। तीनों को घटना स्थल से करीब 420 किलोमीटर दूर गुजरात के अहमदाबाद से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में सामने आया कि लक्की उर्फ लक्ष्मण सोनी पीड़ित ज्वेलर का मामाई भाई(मामा का लड़का) है, जिसकी वारदात में मुख्य भूमिका रही। लकी के भाई की शादी 1 नवंबर को थी। इस शादी में ज्वेलर ने युवती को एक होटल में रुकवाया था, जिसके बाद दोनों में जान पहचान बढ़ी। यहीं से तीनों आरोपियों ने लूट की साजिश रची थी।