











जोधपुर: कोर्ट से सजा सुनाने के बाद 16 दोषी फरार, 7 दिन बाद खुलासा
R.खबर ब्यूरो। जोधपुर की एससी-एसटी कोर्ट से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। करीब सात दिन पहले, 26 सितंबर को कोर्ट ने ओसियां के पड़ासला गांव के हमले से जुड़े केस में 16 आरोपियों को 7-7 साल की सजा सुनाई थी। लेकिन फैसला सुनने के तुरंत बाद सभी आरोपी कोर्ट से ही फरार हो गए।
मामले का खुलासा अब हुआ है और जोधपुर के उदय मंदिर थाने में कोर्ट के रीडर संजय पुरोहित की ओर से एफआईआर दर्ज करवाई गई है। पुलिस अब इस मामले की जांच कर रही है।
क्या है पूरा मामला?
जनवरी 2012 में ओसियां के पड़ासला गांव में कुछ दबंगों ने परिवारों पर हमला किया था। आरोप है कि उन्होंने मकानों में आग लगा दी थी और फायरिंग भी की थी। इस घटना को लेकर मतोड़ा थाने में मामला दर्ज हुआ था।
कैसे भागे आरोपी?
कोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार, फैसले के बाद रीडर को चालानी गार्ड को सूचना देनी होती है। लेकिन उस दिन पर्याप्त गार्ड मौजूद नहीं थे। संभावना जताई जा रही है कि इसी वजह से चालानी गार्ड समय पर कोर्ट नहीं पहुंच पाए और आरोपी एक-एक कर फरार हो गए।
पुलिस जांच जारी:-
पुलिस ने बताया कि उस दिन सीसीएनएस सिस्टम खराब था, जिसके चलते एफआईआर अपलोड नहीं हो पाई। फिलहाल पूरा मामला सामने आने के बाद जांच तेज कर दी गई है। साथ ही कोर्ट से संबंधित दस्तावेज भी मंगवाए गए हैं।

 
 