Jodhpur News: पुलिसकर्मी ने अवैध बजरी लदे डंपर को रोका…, ड्राइवर ने पेट के ऊपर से पार कर दिया ट्रक, पुलिसकर्मी की हालत गंभीर

Jodhpur News: पुलिसकर्मी ने अवैध बजरी लदे डंपर को रोका…, ड्राइवर ने पेट के ऊपर से पार कर दिया ट्रक, पुलिसकर्मी की हालत गंभीर

R.खबर ब्यूरो। राजस्थान के जोधपुर जिले के लूणी थाना में अवैध बजरी का परिवहन कर रहे एक डंपर चालक ने पुलिसकर्मी को रौंद दिया। मिली जानकारी के अनुसार हालत गंभीर होने पर पुलिसकर्मी को मथुरादास माथुर अस्पातल में भर्ती कराया गया है, जहां पर पुलिसकर्मी का ट्रॉमा सेंटर के ICU में इलाज चल रहा है। पुलिसकर्मी को वेंटिलेटर पर रखा गया है। वहीं डपर चालक डंपर को लेकर फरार हो गया।

बताया जा रहा है कि घटना उस समय सामने आई जब एक पुलिस कांस्टेबल अवैध बजरी से भरे डंपर को रोकने की कोशिश कर रहा था। इस दौरान डंपर चालक ने कांस्टेबल को कुचल दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल कांस्टेबल को तुरंत मथुरादास माथुर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। घायल पुलिसकर्मी का नाम सुनील बताया जा रहा है।

एक किलोमीटर तक पुलिस ने किया पीछा:-

जानकारी के अनुसार, पुलिस की टीम सुबह खेजड़ी क्षेत्र में अवैध बजरी ढोने वाले वाहनों पर कार्रवाई कर रही थी। इसी दौरान एक डंपर पुलिस नाकाबंदी को तोड़कर भागने लगा। पुलिस ने डंपर का करीब एक किलोमीटर तक पीछा किया, जिसके बाद डंपर चालक ने एक साइड रोड पर गाड़ी रोक दी और बजरी को हाइड्रोलिक प्रेशर सिस्टम की मदद से गिराने लगा।

डंपर चालक ने कट मारकर पुलिसकर्मी को रौंदा:-

पुलिस कांस्टेबल ने जब डंपर चालक को रोकने का प्रयास किया, तो आरोपी चालक ने कटमारकर पुलिसकर्मी को रौंद दिया। डंपर का पहिया कांस्टेबल के पेट और पैरों से गुजर गया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। वारदात को अंजाम देने के बाद डंपर चालक गाड़ी समेत फरार हो गया।

वेंटिलेटर पर पुलिसकर्मी:-

घायल कांस्टेबल को तुरंत मथुरादास माथुर अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया। ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ. देवेंद्र सिंह गोदारा ने बताया कि कांस्टेबल की कूल्हे की हड्डियों में गंभीर चोटें आई हैं, और मूत्राशय भी प्रभावित हुआ है। मरीज को इंटुबेट किया गया है। मरीज को वेंटिलेटर पर रखा गया है। डॉक्टरों ने उनकी हालत को गंभीर और स्थिर बताया है।