जोधपुर: पुलिस सुरक्षा में निकली बारात, घोड़ी पर बैठा दूल्हा; कॉलोनी बनी छावनी, जानें पूरी खबर

R.खबर ब्यूरो। राजस्थान, जोधपुर के राजीव गांधी नगर थाना क्षेत्र के नयापुरा चौखा स्थित बाबा रामदेव कॉलोनी में रविवार को अनोखा नजारा देखने को मिला। पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच दूल्हे को घोड़ी पर बिठाकर बारात निकाली गई। समारोह डीपीएस बाइपास स्थित एक रिसॉर्ट में आयोजित था, जहां तक पुलिस ने पूरे रास्ते सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए।

थानाधिकारी सुरेश पोटलिया के अनुसार, कॉलोनी निवासी विक्रम मेघवाल की रविवार को शादी थी। दोपहर करीब 12:15 बजे दूल्हे के भाई नरेंद्र ने थाने में शिकायत दी कि कुछ लोगों द्वारा दूल्हे को घोड़ी पर बैठाने का विरोध किया जा सकता है, जिससे विवाद की स्थिति बन सकती है।

पढ़े:- बीकानेर: किसानों और व्यापारियों को बड़ा झटका, ये है वजह

शिकायत के बाद पुलिस कमिश्नर ओमप्रकाश को जानकारी दी गई, जिसके बाद एडीसीपी (पश्चिम) रोशन मीणा के नेतृत्व में पुलिस बल मौके पर भेजा गया। रात को जब दूल्हा तैयार होकर घर से निकला, तो चारों ओर पुलिस तैनात थी। सुरक्षा घेरे में बारात रवाना हुई और बिना किसी विवाद के रिसॉर्ट तक पहुंची। लोगों ने राहत की सांस ली।

पूरी कॉलोनी छावनी में तब्दील हो गई थी। पुलिस लाइन और कालिका पेट्रोलिंग यूनिट की महिला सिपाहियों समेत भारी जाब्ता मौके पर मौजूद रहा।

इस बीच, थाने के एक कांस्टेबल की भूमिका संदिग्ध पाई गई, जिसने सोशल मीडिया पर इस मामले को लेकर टिप्पणी की थी। उसे तत्काल थाने से हटा दिया गया है।