खाजूवाला, 1 पावली के युवासमाजसेवी सूरेन्द्र कुकणा सतगुरु कबीर आश्रम सेवा संस्थान बङी खाटू नागौर, सतगुरु कबीर समाधि स्थलमगहर तथा संत कबीर नगर उत्तरप्रदेश के संयुक्त तत्वावधान में 5 फरवरी को नई दिल्ली में आयोजित समारोह में समाजिक कार्यकर्ता व गौसेवा के लिए सम्मानित किया जाएगा। देशभर में विभिन्न कार्य क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 100 व्यक्तियों का चयन किया है तथा सभी को कबीर कोहिनूर सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। भारत भूषण मंहत डॉ नानक दास महाराज के सान्निध्य में डॉ अम्बेडकर अंतरराष्ट्रीय केन्द्र जनपथ रोड़ नई दिल्ली में आयोजित होगा। वर्तमान में युवासमाजसेवी सुरेन्द्र कुकणा विभिन्न संगठनों से जुङकर समाज सेवा कर रहे हैं।