सोते समय मोबाइल फ़ोन को साथ रखना पड़ा भारी, फ़ोन हुआ ब्लास्ट

R.खबर ब्यूरो। चित्तौड़गढ़ से बड़ी खबर सामने आई है, जंहा एक व्यक्ति को बिस्तर में सोते समय अपना स्मार्ट फोन साथ में रखना भारी पड़ गया। जानकारी के अनुसार रामकिशन शर्मा नाम का यह व्यक्ति अपने बिस्तर में सो रहा था, जब उसका वीवो कंपनी का मोबाइल फोन अचानक ब्लास्ट हो गया। इस घटना में रामकिशन शर्मा बुरी तरह घायल हो गया। 

मोबाइल फोन के फटने से उसके शरीर पर कई चोटें आईं और वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरो द्वारा उसका इलाज किया जा रहा है। यह घटना एक बार फिर से हमें यह याद दिलाती है कि मोबाइल फोन का सावधानी से उपयोग करना कितना महत्वपूर्ण है।

मोबाइल ब्लास्ट के कारण न केवल रामकिशन शर्मा घायल हुआ, बल्कि कमरे में रखे कपड़े सहित अन्य सामान में भी आग लग गई। हादसे में रामकिशन के हाथ, पैर, कमर और जांघ पर गहरे जख्म आए हैं। घटना के बाद पीड़ित रामकिशन शर्मा को तुरंत श्री सांवलियाजी राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। 

अस्पताल में डॉक्टर की देखरेख में उसका उपचार किया जा रहा है। डॉक्टरों की टीम रामकिशन के घावों का इलाज कर रही है और उनकी स्थिति पर निगरानी रखी जा रही है। घटना के बाद पुलिस ने भी मामले की जांच शुरू कर दी है।