











खाजूवाला, खाजूवाला कस्बे के छात्र केशव लखोटिया का आईआईटी में चयन हुआ है। लखोटिया का देश के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेजो में से एक इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी धनबाद में चयन हुआ है। केशव ने अपने परिवारजनों गुरुजनों का नाम रोशन किया है। केशव के दादा नंदकिशोर लखोटिया व पिता पवन लखोटिया खाजूवाला में व्यापारी है।
केशव ने अपनी कक्षा नर्सरी से 12 वीं तक की शिक्षा ग्रामीण पृष्ठभूमि पर विवेकानंद इंग्लिश सीनियर सेकेंडरी स्कूल खाजूवाला से प्राप्त की है।

 
 