खाजूवाला पुलिस की बड़ी कार्रवाई : 820 ग्राम हेरोइन सहित दो आरोपियों को पकडा


rkhabarrkhabar

खाजूवाला, खाजूवाला क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी कारवाई की है। खाजूवाला पुलिस डीएसटी की टीम के साथ कार्रवाई करते हुए 820 ग्राम हेरोइन के साथ 2 युवको को पकड़ा है।
खाजूवाला पुलिस व डीएसटी की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए शुक्रवार सुबह बीकानेर रोड़ पर दो युवकों को पकड़ा, जो हरियाणा नंबर की कार में सवार थे। इनकी तलाशी लेर गई तो कार में 820 ग्राम हेरोइन मिली। वही टीमो ने दो आरोपियों गुरबाज 13 बीड़ी, परविंद्र 10 बीड़ी को पकड़ा है। वही प्रदीप उर्फ हरदीप मोके से फरार हो गया। करवाई में बीकानेर डीएसटी टीम के साथ पूगल एसएचओ पवन सिंह, खाजूवाला पुलिस थाने से एएसआई श्रवण कुमार सहित पुलिस की टीम मौजूद रहे।