खाजूवाला 30 केवाईडी वीर तेजाजी का 11वां विशाल जागरण 19 फरवरी को

खाजूवाला, श्री सत्यवादी वीर तेजाजी मंदिर धाम 30 केवाईडी पर हर वर्ष की भांति इस बार भी 11वां विशाल जागरण व भंडारा 19 फरवरी शुक्रवार रात्रि को होगा।
पुजारी रामेश्वरलाल गोदारा ने बताया कि वीर तेजाजी के जागरण में मुख्य कलाकार दिलीप रामावत एंड पार्टी नोखा, अनुराधा योगी बीकानेर, मुंशीभाई सिनोद नागौर, पप्पू अरटिया जोधपुर, तथा नृत्य कलाकार ममता पाली व बुधराम जैतारण भी कार्यक्रम का हिस्सा होगे। साथ ही 21 फरवरी सुबह 9:15 बजे वीर तेजाजी मंदिर 30 केवाईडी धाम से यात्रियों की बस रवाना होगी। जो वीर तेजाजी जन्म स्थली खरनाल, सुरसुरा, पनेर, पुष्कर, बुटाटी, जुंजाला तथा देशनोक होते हुए 2 दिन की धाम यात्रा के बाद वापिस खाजूवाला पहुंचेगी।