खाजूवाला, खाजूवाला थाना क्षेत्र में एक 42 वर्षीय एक व्यक्ति के साथ एक माह पूर्व हुई मारपीट के बाद अब व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली। जिसमें पिता ने अब थाने में आत्महत्या के लिए दूष प्रेरित करने के लिए 2 जनों पर मामला दर्ज करवाया है।
खाजूवाला पुलिस के अनुसार हरदेव सिंह पुत्र बहादुर सिंह जाति मेहरासिख उम्र 73 साल निवासी वार्ड नंबर 23 खाजूवाला ने मामला दर्ज करवाया है कि उसका पुत्र गजेंद्र सिंह उम्र 42 साल जो की दिहाड़ी मजदूरी कार्य करता था व खोखे में कार्य करके अपने घर में बच्चों का पालन पोषण करता था। 11 दिसंबर को उसकी दुकान पर छिंद्रसिंह व मोहम्मदा आए व बिना वजह मारपीट की। जिस पर गजेंद्र सिंह के हाथ, पैर व सिर में भयंकर चोट पहुंची। इस संबंध में खाजूवाला पुलिस थाने में पूर्व में मामला दर्ज है। गजेंद्र सिंह इस मारपीट से काफी आहत था। एक माह से कोई काम धंधा भी नहीं चल रहा था। उस वजह से घर के हालात खराब हो गए थी। खराब हालात को देखकर बहुत ही परेशान था। शारीरिक रूप से दुखी था। ढंग से चल फिर नहीं सकता था।
उस से आहत होकर गजेंद्र सिंह ने घर में ही पंखे से लटककर सुसाइड कर लिया। बाहर पत्नी पुत्री बैठे थे, जैसे ही उन्हें आवाज सुनी भागकर कर देखा तो वह तड़प रहा था। उन्होंने बचाने के उद्देश्य से नीचे उतारा तब वह जिंदा था। तुरंत सरकारी अस्पताल लेकर गए। वहां मृत घोषित कर दिया। जिस पर खाजूवाला पुलिस ने धारा 306/34 भारतीय दंड संहिता में मामला दर्ज किया गया है। प्रकरण की जांच की जा रही है।