खाजूवाला: मृतक की माँ को सौंपा बीस लाख रूपये का चैक

खाजूवाला, भारतीय स्टेट बैंक शाखा खाजूवाला व एसबीआई जनरल इंश्योरेंस कम्पनी द्वारा खाजूवाला शाखा के खाताधारक अशोक कुमार की माता को बीस लाख रूपये का चेक दिया गया। शाखा प्रबंधक प्रदीप तिवाड़ी ने बताया कि अशोक कुमार ने अपनी बचत खाते में एक हजार रूपये की प्रीमियम राशि से बीमा करवाया हुआ था। अशोक कुमार के नाम से भारतीय स्टेट बैंक खाजूवाला में केसीसी खाता भी हैं। सहायक प्रबंधक मोहित कुमार ने बताया कि मृतक अशोक कुमार ने बैंक व बीमा कम्पनी से व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा योजना में एक हजार रूपये का बीमा करवा रखा था। अशोक कुमार की माता कमला देवी को बीस लाख रूपये का चेक क्लेम के रूप में दिया गया। चेक देते समय केसीसी प्रबंधक रोहित कुमार, सौरभ कुमार, अर्पित सिंह, रवीना, सुनीता राठौड़ सहित बैंक स्टाफ मौजूद रहा।