











खाजूवाला, खाजूवाला में तंत्र-मंत्र के चक्कर में एक युवक की मौत हो गई। हालांकि युवक को जब चिकित्सालय लाया गया, तब तक उसकी मृत्यु हो चुकी थी। वहीं देर रात्रि तक चिकित्सालय के बाहर हंगामा चला। जिसके बाद पुलिस मौके पर आई और एक अभियुक्त को हिरासत में लिया।
मिली जानकारी के अनुसार खाजूवाला के चक 3 पालवी निवासी मोहन पुत्र अमीचन्द को गुरुवार दोपहर को मृत अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया। वहीं चिकित्सक ने देखते ही युवक को मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद परिजन शव को नहीं ले गए तथा इंतजार करने लगे। शाम होते-होते चिकित्सालय के बाहर हंगामा हो गया। यहां 3 पालवी के लोग पहुंच गए। हंगामे का कारण पता करने पर मालूम हुआ कि एक तांत्रिक (भोपा) ने इस युवक का ईलाज करने की जिम्मेदारी ली थी, वहीं परिजनों ने तांत्रिक को रुपए भी दिए थे तथा उसी ने डॉक्टर के पास नहीं जाने के लिए कहा था। तबियत ज्यादा बिगडऩे पर मृतक मोहन के पिता अमीचन्द युवक को लेकर चिकित्सालय पहुंचे तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। वहीं चिकित्सालय के बाहर ग्रामीणों ने एक युवक को रोक रखा था। जिसपर ग्रामीण आरोप लगा रहे थे कि यह मोहन को सही करने की बात कर रहा था। जिसपर पुलिस मौके पर पहुंची और एक अभियुक्त को हिरासत में लिया है। हालांकि देर रात तक पुलिस थाने में किसी प्रकार का कोई मामला दर्ज नहीं करवाया गया।

