rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

खाजूवाला, पुलिस थाना खाजूवाला में पूर्व सरपंच के साथ मारपीट कर ग्राम पंचायत के आवश्यक दस्तावेज और 1 लाख 35 हजार रुपये लूटने पर मामला दर्ज हुआ हैं।

थानाधिकारी विक्रम चौहान ने बताया कि ग्राम पंचायत 7 पीएचएम के पूर्व सरपंच ओमप्रकाश पुत्र सुगनाराम जाति मेघवाल उम्र 30 वर्ष निवासी 2 बीआरडब्ल्यूएम ने मामला दर्ज करवाया हैं कि मेरी ग्राम पंचायत में अधूरा कार्य पूरा करवाने हेतु 3 पीएचएम में निर्माणाधीन सीएलजी भवन पहुंचा तो मौके पर मिस्त्री बिट्टू, राजू व उसका छोटा भाई काम कर है थे। उसके साथ तीन चार अन्य व्यक्ति भी मौके पर थे। वहां जब मैं पहुँचा तो बिट्टू व राजू तथा 4-5 अन्य व्यक्ति लाठी व सरियों से लैस होकर मेरी गाड़ी पर हमला कर दिया। जिससे मेरी गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। मुझे बिट्टू और उसके साथियों ने जातिसूचक गालियां निकालते हुए गाड़ी से बाहर निकाला और हाथापाई की। बिट्टू ने देशी कट्टा दिखाते हुए कहा कि तेरे पास जितने रुपये हैं हमें दे दे अन्यथा जान से मार दूंगा। वहां शोर शराबा सुनकर दीन मोहम्मद व सुरेश तथा 10-12 गांव के अन्य व्यक्ति भागकर आये औऱ मुझे छुड़वाया। वहां से बिट्टू ने भागते हुए मेरी गाड़ी में रखे 1 लाख 35 हजार रुपये तथा अन्य पंचायत व निजी कागजात रखा बेग निकालकर फरार हो गए। वहां मौजूद गांव वालो ने उसके दो साथियों को पकड़ लिया तथा अन्य लोग भाग गए। गांव वालों ने दो लड़कों राजू व उसके साथी को पुलिस के हवाले कर दिया। इस पूरी घटनाक्रम के बाद बिट्टू ने दीन मोहम्मद को फोन करके धमकी दी कि सरपंच को कह देना कि मेरी फेसबुक आईडी पर पिस्तौल की फ़ोटो पोस्ट की हैं। उसमें से एक पिस्तौल चुनकर बता दे कि किससे गोली मारनी हैं। सरपंच को दो चार दिन में जान से मारूंगा। पुलिस ने बिट्टू, राजू व उसके भाई तथा तीन-चार व्यक्तियों जो निवासी कन्धावाला में रहते है, इनके खिलाफ़ मामला दर्ज किया हैं। इस मामले में पुलिस ने धारा 323, 382, 427, 143 भारतीय दंड संहिता व एससी एसटी एक्ट में मामला दर्ज किया हैं जिसकी जाँच खाजूवाला सीओ देवानंद करेंगे।