फायरिंग की घटना के बाद एडिशनल एस पी पहुंचे खाजूवाला, आरोपी की तलाश में दी जा रही है दबिश

खाजूवाला, बीकानेर जिले में बदमाश लगातार बेखौफ होते नजर आ रहे हैं देर रात खाजूवाला में बेखौफ बदमाशों ने वार्ड पंच के घर पर तीन फायर किए धमकी देकर फरार हो गए।
खाजूवाला क्षेत्र में लगातार हो रही अपराधिक घटनाओं से आमजन में भय का माहौल बना हुआ है देर रात तो बदमाशो ने वार्ड पंच के घर पर तीन फायर किए जिसमें एक फायर मिस हो गया। वही दो फायर दरवाजे पर लगे जिसे दरवाजे में छेद हो गया वार्ड पंच प्रतिनिधि बबलू सिंधी ने बताया करीब बारह बजे वह अपने घर पर बैठे थे तभी उनके घर पर फायर किया गया गनीमत रही की घर के किसी सदस्यों को गोली नही लगी। फायरिंग के बाद जाते हुवे बदमाशों ने धमकी दी कि यह तो ट्रेलर था फिल्म अभी बाकी है।

सूचना पर सीओ अंजुम कायल व थानाधिकारी रमेश सर्वटा मौके पर पहुँच छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार प्रथमदृष्टया में ये मामला रंगदारी का लग रहा है। हालांकि पुलिस ने क्षेत्र में नाकाबंदी करवा अपराधियों को पकड़ने के लिए कई जगह दबिश भी की है। खाजूवाला पुलिस ने एक नामजद सहित दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जगह-जगह दबिश दी जा रही है वहीं एडिशनल एसपी भी खाजूवाला पहुंचे और मामले की जांच कर रहे है। खाजूवाला में फायरिंग की घटना के बाद पुलिस अलर्ट हुई है और कई जगह दबिश भी दे रही है। पुलिस का कहना है कि आरोपी को जल्द ही पकड़ा जाएगा।