खाजूवाला, महात्मा गांधी राजकीय माध्यमिक स्कुल 7 पीएचएम में वार्षिक उत्सव मनाया गया। कार्यक्रम में स्कूल की प्रिंसिपल निशा हुजा ने इस वर्ष की बच्चों की शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक उपलब्धियाँ बताई। साथ ही स्कूल में मूलभूत सुविधाओं की कमियों को भी दूर करने के लिए भामाशाहो और सरकार से अपील की। स्कूल प्रिंसिपल हुजा ने बच्चो को हमेशा शिक्षा में अव्वल व नशे से दूर रहने का संदेश दिया।
बच्चो के सांस्कृतिक कार्यक्रम के बाद पुरस्कार वितरण कर हौंसला बढ़ाया गया। इस प्रोग्राम में मुख्य अतिथि अजय डेलू, अनोप खीचड़, काशी सारस्वत, एडवोकेट रामकुमार तेतरवालव व स्कूल स्टाफ तथा ग्रामीण मौजुद रहे। श्री विनायक पेट्रोलियम के अजय डेलू ने स्कूल की छात्राओं हेतु अलग से एक शौचालय निर्माण करवाने की घोषणा की।