rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

खाजूवाला, विधुत विभाग खाजूवाला के कार्मिकों के साथ मारपीट का प्रयास कर अभद्र व्यवहार करने पर गुरुवार को रोष जताया। इस संबंध में डिस्कॉम के अधिकारी व कार्मिक पुलिस थाना खाजूवाला में थानाधिकारी विक्रम चौहान से मिले। सहायक अभियंता विधुत खाजूवाला के एईएन मनमोहन सिंह शेखावत ने ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि इस कार्यालय के अधीनस्थ कार्यरत कार्मिक अजय गोठवाल, कनिष्ठ अभियंता 18 बीडी, कार्मिक निर्मल बिश्नोई, तकनीकी सहायक प्रमोद कुमार और निगम अनुबंधित वाहन चालक लियाकत अली के साथ राजस्व वसूली के दौरान कुंडल के चक 9 केएलडी आबादी से 6 केएलडी की तरफ जा रहे थे। तभी ग्रामीण बरकत अली, मदत अली, शायरे खान, मुशर्रफ खान द्वारा अपने निजी वाहन को तेज गति से लाकर रास्ता रोक कर कनिष्ठ अभियंता अजय गोठवाल, कार्मिक प्रमोद कुमार व निर्मल बिश्नोई के साथ मारपीट का प्रयास किया और गलत व्यवहार के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग कर राजकार्य में बाधा पहुंचाई। जिससे विधुत कार्मिको में आक्रोश व्याप्त हैं। पुलिस थाना खाजूवाला में प्राथमिक रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही करने की रिपोर्ट दी गई। दूसरी तरफ सब इंस्पेक्टर गुरवरण सिंह ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश भी दी लेकिन वह मिल नहीं सकें।