











खाजूवाला ब्रेकिंग: चोरी के मामले में खाजूवाला पुलिस को मिली बड़ी सफलता, एक आरोपी गिरफ्तार
R.खबर ब्यूरो। खाजूवाला, खाजूवाला पुलिस ने मोबाईल चोर को पकड़ने में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस के अनुसार चोर से 15 मोबाईल, चार्जर तथा लीड बरामद की गई। पुलिस उपअधीक्षक अमरजीत चावला के नेतृत्व में टीम का गठन करते हुए एएसआई महेन्द्र मीणा, हैड कॉस्टेबल धारासिंह, कॉस्टेबल अमरजीत ने यह कार्रवाई की।

टीम ने काफी मशक्त के बाद आरोपी लेखराज पुत्र हुक्माराम जाति नायक उम्र 26 वर्ष वार्ड नं. 5 अनूपगढ को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। बता दें कि खाजूवाला की मोबाईल मार्केट से प्रेम कुमार की दुकान से 21 अगस्त को 30 मोबाईल चोरी हुए थे। आरोपी लेखराज से 15 मोबाईल, चार्जर तथा लीड बरामद की गई है तथा दूसरे मोबाईल चोर की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है। थानाधिकारी सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि दूसरा आरोपी भी जल्दी ही पुलिस की गिरफ्त में होगा।

