











खाजूवाला: अनियंत्रित हुई बस, कैम्पर के नीचे आने से बच्ची को मौत
R.खबर ब्यूरो। खाजूवाला, खाजूवाला से बड़ी खबर सामने आई है, यहां खाजूवाला- दंतौर मार्ग पर 18 केजेडी नहर की पुलिया के पास अचानक कैंपर गाड़ी के आने से बस का संतुलन बिगड़ गया। जिससे बस में सवार महिला यात्री के हाथ से छुटकर बच्ची नीचे गिर गई। वही सामने से आ रही कैम्पर गाड़ी ने बच्ची को कुचल दिया। जिससे 5 साल की बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही खाजूवाला थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने बच्ची के शव को राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। पुलिस कैंपर गाड़ी की तलाश में जुट गई। वही बस को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।

