खाजूवाला : पद का दुरुपयोग कर समिति को नुकसान पहुंचाने का मामला दर्ज

खाजूवाला, ग्राम सेवा समिति के सहायक व्यवस्थापक पद का दुरुपयोग कर समिति को नुकसान पहुंचाने को लेकर मुकदमा दर्ज करवाया है।
थानाधिकारी बलवंत कुमार ने बताया कि ग्राम सेवा सहकारी समिति 14 बीडी अध्यक्ष रमेश ठोलिया ने मामला दर्ज करवाया कि समिति में पंकज कुमार ने सहायक व्यवस्थापक पद का दुरुपयोग कर स्वयं को लाभ पहुंचाने की नीयत से चेक पर प्रार्थी के जाली हस्ताक्षर कर समिति की ओर से सीसीबी खाजूवाला व पीएनबी खाजूवाला के रुपयों का लेन-देन कर समिति को आर्थिक नुकसान पहुंचाया है। प्रार्थी के जाली व कूटरचित हस्ताक्षर व संचालक मण्डल के हस्ताक्षर भी जाली व कूटरचित कर खाद-बीज के लाइसेंस बनवाने के लिए स्वयं को अधिकृत कर लिया। बिना संचालक मण्डल की सहमति के अपने लाभ के लिए समिति की दुकान को चहेते व्यक्ति को कम कीमत पर किराया पर देकर समिति को आर्थिक नुकसान पहुंचाया व बिना जानकारी के समिति की ऑडिट मनमर्जी से करवाई।