खाजूवाला, खाजूवाला पुलिस थाने में पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार नाबालिग लड़की को ले जाने और फिर दुष्कर्म करने का मामला दर्ज हुआ है। इस संबंध में नाबालिग लड़की के पिता ने धर्मवीर व राजवीर नाम के दो युवकों के खिलाफ खाजूवाला पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। प्रार्थी ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया कि आरोपियों ने उसकी नाबालिग बेटी को बहला-फुसलाकर ले गए और उसके साथ दुष्कर्म किया। पुलिस ने नाबालिग लड़की के पिता की रिपोर्ट के आधार पर धारा 129/22, 363, 376 भरतीय दंड संहिता व 3/4 पोक्सो एक्ट में मामला दर्ज किया है।
खाजूवाला: नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला दर्ज
