











खाजूवाला: भारत-पाक सीमा पर सीएम भजनलाल शर्मा का दौरा, कोड़ेवाला पोस्ट पर जवानों से किया संवाद
R.खबर ब्यूरो। खाजूवाला, मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा गुरुवार को बीकानेर में कोडेवाला पोस्ट (खाजूवाला) पर पहुंचे। यंहा उन्होंने बीएसएफ के जवानों से संवाद कर उनके मनोबल को बढ़ाया और उन्हें स्वतंत्रता दिवस की अग्रिम बधाई दी। साथ ही मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बॉर्डर क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्थाओं का बारीकी से निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने कोडेवाला सीमा चौकी का दौरा किया और दूरबीन से सीमा का अवलोकन किया।

इस अवसर पर महिला जवानों ने मुख्यमंत्री को रक्षा सूत्र बाँधे। इस दौरान केन्द्रीय कानून एवं न्याय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री अर्जुन राम मेघवाल भी मौजूद रहे ।

इस दौरान मुख्यमंत्री ने जवानों से उनके अनुभव, चुनौतियों और सुविधाओं पर चर्चा करते हुए आश्वस्त किया कि राज्य सरकार सीमा की सुरक्षा व जवानों के हितों के लिए हरसंभव सहयोग करेगी। उन्होंने कहा कि सीमांत क्षेत्र के विकास और सुरक्षा, दोनों को समान प्राथमिकता दी जाएगी।

दौरे के दौरान केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, खाजूवाला विधायक डॉ. विश्वनाथ मेघवाल, बीएसएफ आईजी एम.एल. गर्ग, डीआईजी अजय लूथरा सहित अनेक वरिष्ठ प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने सीमा चौकी पर तैनात जवानों के कार्य की सराहना करते हुए कहा कि उनकी वीरता और समर्पण देश की सबसे बड़ी ताकत है।


