खाजूवाला: चरमराई विद्युत व्यवस्था, व्यापारियों ने किया निगम कार्यालय का घेराव

खाजूवाला: चरमराई विद्युत व्यवस्था, व्यापारियों ने किया निगम कार्यालय का घेराव

खाजूवाला। क्षेत्र की बिगड़ी विद्युत व्यवस्था को लेकर बुधवार को रुद्राक्ष माला संगठन के नेतृत्व में युवा व्यापारियों ने सहायक अभियंता कार्यालय का घेराव किया।

व्यापारी विनेश मिढ़ा ने बताया कि खाजूवाला क्षेत्र में कई दिनों से विद्युत व्यवस्था के बुरे हाल है। इससे आक्रोशित व्यापारी बुधवार को सहायक अभियंता कार्यालय पहुंचे। यहां अधिकारी मिले नहीं और काफी इंतजार के बाद अधिकारी आए, तो उनके सामने समस्या रखी। इसमें मुय अघोषित विद्युत कटौती, अवैध कनेक्शन, अवैध कुंडियों पर कार्रवाई करने व पूरे दिन में कई बार हो रही ट्रिपिंग की समस्या अधिकारी के सामने रखी। अधिकारी को अवगत करवाया कि लंबे समय से खाजूवाला नगरपालिका क्षेत्र में विद्युत व्यवस्था चरमराई हुई है। जिससे क्षेत्र वासी इस भीषण गर्मी परेशान हो रहे हैं। उन्होंने एक सप्ताह में समाधान करने की बात कही।