खाजूवाला : लगातार हो रही बरसात से नुकसान, मंडी में जलभराव

खाजूवाला, बरसात का दौर लगातार जारी है वहीं कच्चे मकानों को ओर खतरा बढ़ता जा रहा है। मण्डी में चहुंओर अभी पानी और गन्दगी का आलम है। सोमवार को दुबारा बरसात आने से गलियों में ओर पानी भर गया।
क्षेत्र में रविवार को हुई बरसात ने तौबा-तौबा करवा दी। मण्डी में लगभग 82 एमएम बरसात होने से चारांे ओर पानी ही पानी जमा हो गया। रोडवेज बस स्टैण्ड बसों की बजाय पानी से भरा हुआ था। मण्डी के वार्ड नम्बर 1 में लगभग आधा दर्जन कच्चे मकान गिर गये वहीं काफी मकानों को नुकसान भी हुआ। मण्डी में ऐसे सैंकड़ों मकान हैं जो अभी तक कच्चे हैं और तेज बरसात के कारण घरों के अन्दर तक पानी भर गया। जैसे-जैसे तेज धूप निकलेगी, उनमें दरार आना तथा गिरना, कुछ भी हो सकता है। गलियों एवं मौहल्लों में सोमवार को जमा पानी धीरे-धीरे निकलना शुरू हुआ था कि सोमवार सायं लगभग 3 बजे अचानक ओर बरसात आ गई। हॉस्पीटल से पावली रोड़, टेªक्टर मार्केट, रोडवेज बस स्टैण्ड पर अभी तक भारी मात्रा में पानी जमा है। ग्रामीण क्षेत्र का और बुरा हाल है। खेतों में जमा पानी को किसान निकालने के लिए मजबूर हैं। ग्वार और मूंग की फसल को भारी नुकसान होने की संभावना है। खेतों में खड़ी ग्वार और मूंग की फसल पानी से लबालब होनेे से किसान वर्ग काफी चिंतित भी है। दूसरे दिन की बरसात से वार्ड नम्बर 2 गणेश मंदिर के पीछे पुनः भारी मात्रा में पानी जमा हो गया।