खाजूवाला : धरने में शामिल युवक पर हुआ जानलेवा हमला, विरोध स्वरूप सैकड़ो लोग पहुंचे थाने। आपबीती सुने युवक की जुबानी….

जानलेवा हमले की पूरी दस्ता बताता हुआ युवक (अबरार)

खाजूवाला, खाजूवाला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मुर्दाघर के सामने चल रहे धरने में बैठे एक युवक पर गुरुवार देररात को तीन-चार युवकों ने हमला कर दिया, जिससे इसके सीर चोटें आई है। जिसका प्राथमिक उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया तथा बाद में गंभीर होने के कारण बीकानेर रैफर किया गया है। पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में हुए हमले से ग्रामीणों में रोष है। घायल युवक की ओर से खाजूवाला थाने में परिवाद दिया गया है।

युवक के साथ हुई मारपीट के बाद पुलिस थाने में लोग विरोध प्रदर्शन करते हुए।


पुलिस के अनुसार 682 आरडी निवासी अबरार रोशन ने तेजपाल नाई, विजय सिंह, हाजी पुत्र नूरे खां व 2-3 अन्य के खिलाफ जानलेवा हमला करने के आरोप में मामला दर्ज कराया है। परिवादी ने बताया कि वह शाम को धरने पर था। जिसके बाद वह कमर में दर्द होने के कारण एक्यूप्रेशर करवाकर घर जा रहा था। इस दौरान रास्ते में मंदिर रोड़ पर वर्मा एक्यूप्रेशर के पास पीछ़े से आए युवकों ने उसे रोक लिया। युवकों ने उसके साथ गाली गलौच की और जान से मारने की नियत से लोहे की रॉड से हमला कर दिया।

युवक के साथ हुई मारपीट के बाद हॉस्पिटल में डॉक्टर इलाज करते हुए।

जिससे उसके सिर, चेहरे, सीने, कलाई, कमर पर गंभीर चोटें आई। मारपीट करने वाले युवकों ने उसे वहीं मरा समझकर छोड़ गए, जिसके बाद आसपास के लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया। जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद बीकानेर रैफर कर दिया गया। देर रात को सीएचसी में सैकड़ों की संख्या में लोग एकत्रित हो गए।

युवक के साथ हुई मारपीट के बाद पुलिस थाने में लोग विरोध प्रदर्शन करते हुए।

जिसके बाद पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए लोग पुलिस थाने पहुंचे तथा यहां प्रदर्शन किया। पुलिस थाने में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण दीपक कुमार ने लोगों को आश्वासन दिया कि आरोपियों को जल्दी पकड़ लिया जाएगा। जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और छतरगढ़ थानाधिकारी जय कुमार भादू ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी विजय सिंह को पकड़ लिया और थाने ले आए। बाकी दोनों आरोपियों की तालाश पुलिस द्वारा की जा रही है।