खाजूवाला: सड़कों के नवीनीकरण व डामरीकरण की मांग
खाजूवाला। खाजूवाला के सीमावर्ती क्षेत्र में सड़क चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य स्वीकृत करवाने की मांग सरपंच एसोसिएशन अध्यक्ष मांगीलाल मेघवाल ने केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल को पत्र देकर की है। अध्यक्ष मेघवाल ने बताया कि बीकानेर के खाजूवाला से एम डीआर- 296 वाया 3 पावली, 40 केवाईडी, अलादिन व भागु तक 32 किमी सड़क चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य स्वीकृत किया जाना प्रस्तावित है। यह सीमा क्षेत्र गांव की महत्वपूर्ण सड़क है, जो वर्तमान में क्षतिग्रस्त है। उक्त सड़क के निर्माण की मांग लंबित है। संबंधित अधिकारियों की ओर से कोई भी कार्य नहीं हुआ है। इससे क्षेत्रवासियों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस संबंध में केंद्रीय कानून और न्याय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल के दिल्ली आवास पर मिलकर इस सड़क के चौड़ीकरण सहित नवीनीकरण कार्य करवाने के लिए ज्ञापन सौंपा। यह सड़क सीमावर्ती 25 से 30 गांवों को खाजूवाला से जोड़ती है। इस आग्रह पर केन्द्रीय मंत्री मेघवाल ने भी उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी व चीफ पीडब्ल्यूडी जयपुर से दूरभाष पर वार्ता की व जल्द सड़क निर्माण कराने के लिए आदेशित किया।