खाजूवाला: अनूपगढ़ शाखा में पेयजल आपूर्ति छोड़ने की मांग

खाजूवाला: अनूपगढ़ शाखा में पेयजल आपूर्ति छोड़ने की मांग

R.खबर ब्यूरो। खाजूवाला, अनूपगढ़ शाखा में पेयजल आपूर्ति छोडने की मांग को लेकर भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रशांत सिहाग ने अतिरिक्त मुख्य अभियन्ता रेगुलेशन इन्दिरा गांधी नहर परियोजना को पत्र भेजा है।

जानकारी के अनुसार मंडल अध्यक्ष प्रशांत सिहाग ने पत्र में अवगत करवाया कि रावला, घडसाना व खाजूवाला क्षेत्र में बोर्डर पर बीएसएफ एवं ढाणियो में पेयजल डिग्गियों में पानी खत्म हो चुका है। वाटर वर्कस की डिग्गियों में अत्यधिक पानी समाप्त होने लगा है। जिससे लोगो को टैंकरों द्वारा पेयजल काफी महंगा पड़ता है। गरीब मजदूर किसान के लिये हर दो-तीन दिन बाद टैंकर डलवाना असंभव है। बताया जा रहा है कि अनूपगढ़ शाखा की टेल एण्ड के क्षेत्र में पानी की किल्लत एक दो दिन में और अधिक बढ जायेगी। इसलिए पेयजल आपूर्ति हेतु पानी देना सुनिश्चित करवाया जाए।