खाजूवाला, महाशिवरात्रि के अवसर पर श्रद्धालुओं ने की विशेष पूजा अर्चना

खाजूवाला, खाजूवाला मंडी में मंगलवार को महाशिवरात्रि के अवसर पर शिवालयों में भक्तों ने विशेष पूजा अर्चना की। वही वीआईपी रोड स्थित मून होटल पर भांग घोट कर श्रद्धालुओं को प्रसाद के रूप में वितरित की गई।

महाशिवरात्रि के अवसर पर बहुत से लोगों ने व्रत रखकर शिव भगवान की पूजा अर्चना की। पंडित शिव कुमार ने बताया कि महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर मंगलवार को खाजूवाला के शिव मंदिर में श्रद्धालुओं ने विशेष पूजा अर्चना की। इसी के साथ ही अभिषेक भी किया गया। पूरे दिन श्रद्धालुओं का शिव मंदिर में तांता लगा रहा। मंडी वासी रविंद्र शर्मा ने बताया कि खाजूवाला वीआईपी रोड स्थित मून होटल में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर बाबा का प्रसाद चढ़ाया गया। वही प्रसाद श्रद्धालुओं में वितरित किया गया। इस मौके पर दर्जनों श्रद्धालु उपस्थित रहे।