खाजूवाला : आपदा प्रबंधन एवं सहायता मंत्री गोविंद राम मेघवाल बजे खाजूवाला के दौरे पर, अग्निपथ योजना का विरोध करते हुए किया प्रदर्शन

प्रधानमंत्री और गृहमंत्री का फूंका पुतला

खाजूवाला, आपदा प्रबन्धन एवं सहायता मंत्री गोविन्दराम मेघवाल सोमवार को खाजूवाला के दौरे पर रहे। यहां मंत्री मेघवाल ने व्यापार मण्डल भवन में जनसमस्याएं सुनी। इसी के साथ ही कांग्रेस पार्टी के निर्देशानुसार सोमवार को विधानसभा मुख्यालय खाजूवाला में अग्निपथ योजना के विरोध स्वरुप रैली एवं प्रदर्शन का कार्यक्रम में भाग लिया। वहीं पुलिस थाना चौराहा पर प्रधानमंत्री और गृहमंत्री का पुतला जलायाकर विरोध व्यक्त किया।


व्यापार मण्डल भवन में आयोजित कार्यक्रम में सम्बोधित करते हुए आपदा प्रबंधन एवं सहायता मंत्री गोविन्दराम मेघवाल ने केन्द्र सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि मोदी ने देश की सम्पत्ति बेचने का काम किया है जबकि विदेशों से पैसा लेकर आने की बात सत्ता में आने से पूर्व कही थी। बेरोजगारों को रोजगार देने की बजाय गुमराह किया जा रहा है। अग्निपथ योजना के तहत युवाओं को नौकरी देने की बजाय चार साल का लालच देकर उनका भविष्य खराब किया जा रहा है। अग्निपथ योजना को लागू करने से पूर्व इसका अध्ययन नहीं किया गया और ना कि किसी के साथ बैठकर चर्चा की गई। अग्निपथ योजना को सोची समझी चाल के अनुसार थोपने का काम किया गया। उन्होंने कहा कि देश का पैसा लेकर भागने वाले अधिकत्तर गुजरात के लोग हैं जिनके खिलाफ आजतक कोई कार्यवाही नहीं हुई। उन्होंने कहा कि जहां-जहां भाजपा सरकार है वहां-वहां आये दिन लड़ाई और झगड़े करवा कर हिन्दू-मुसलमान को आपस में लड़वाया जा रहा है।

इस अवसर पर पूगल प्रधान गौरव चौहान, खाजूवाला सरपंच एसोसिएशन अध्यक्ष खलील पड़िहार, रामेश्वर गोदारा सरपंच प्रतिनिधि 40 केवाईडी, पदमाराम मेघवाल पूर्व सरपंच खाजूवाला, अब्दुल सत्तार बूहड़़ डायरेक्टर, पूर्व डायरेक्टर एडवोकेट रामकुमार, खाजूवाला व्यापार मण्डल अध्यक्ष मोहन सिहाग, छत्तरगढ़ व्यापार मण्डल अध्यक्ष एवं संसारदेसर सरपंच नन्दराम जाखड़, ओमप्रकाश मेघवाल सरपंच प्रतिनिधि 7 पीएचएम, चेतराम भाम्भू सरपंच 20 बीडी, पहलवान का बेरा सरपंच नाजू खां, गंगाजली सरपंच यूनस पड़िहार, 2 पीबी रियाज बूहड़, थारूसर हाकम खां, अमीन खां थारूसर, 14 बीडी पूर्व सरपंच दलीप बोला, 14 बीडी सरपंच राजाराम कस्वां, मुकेश बजाज, डायरेक्टर त्रिलोक भींचर, दन्तौर सरपंच प्रतिनिधि खालक खांन, सरपंच प्रतिनिधि सदीक पड़िहार, आनन्दगढ़ सरपंच दुरसदान चारण, मुसेखां दैय्या, यासीन उपप्रधान पूगल, डायरेक्टर क्यामुद्दीन, माधोडिग्गी सरपंच प्रतिनिधि शौकत बलोच, कमल मेघवाल, बराला गिरधारी मेघवाल, अमरपुरा सरपंच मुरलीधर मोदी, डायरेक्टर रामनिवास सारस्वत, डायरेक्टर छगन जाखड़, डायरेक्टर भोमराज नायक, दन्तौर केवीएस चैयरमैन एवं 17 केएचएम सरपंच प्रतिनिधि नजर दैय्या, 17 केवाईडी सरपंच प्रतिनिधि सुरेन्द्र सिंवर, पोकरराम पूर्व सरपंच, अभिमन्यु सिहं भाटी सरपंच लूणखां, आवा सरपंच मामराज सारण, छत्तरगढ़ सरपंच प्रतिनिधि सद्दाम भाटी, 10 जीएम सम्पत कड़ेला, 8 केवाईडी सरपंच प्रतिनिधि किसन मेघवाल, 3 पावली सरपंच भागीरथ बाजीगर, 2 केडब्लयूएम पूर्व सरपंच निर्मल चहल, 2 एडीएम मुखविन्द्र खोसा, प्रेम खोथ, जगदीश सिहाग, गंगासागर तावणिया, सामरदा उपसरपंच मुनसब खां, एडवोकेट सलीम, राकेश सहारण, खाजूवाला पूर्व यूथ कांग्रेस अध्यक्ष लेखराम धत्तरवाल, पंकज गुरावा, महादेववाली सरपंच मनसाराम सियाग, तख्तपुरा पूर्व सरपंच पूर्णाराम थालौड़, करीमखां सामरदा, जहूरहुसैन माधोडिग्गी, हनीफ नागौरी, डण्डी सरपंच मोहम्मद भाटी, खलील बलोच, मुकेश भादू, भंवर पारीक, इल्मदीन बूहड़, मुनसब पड़िहार, अकरम खिची, आशिक खां पूगल, अब्दुल रहमान बैरियांवली, लियाकत बलोच, हरीराम पूनिया, महेन्द्र गोदारा, पृथ्वीराज बाघला, पप्पूराम मास्टर, महावीर किरोड़ीवाल, नाडा सरपंच ओमप्रकाश मेघवाल, आशाराम मेघवाल, सुरेश मेघवाल आदि उपस्थित रहे।