rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

खाजूवाला, कृषि उपज मण्डी समिति खाजूवाला द्वारा पूर्व में घोषित कार्यक्रम एवं राज्य सरकार के निर्देशानुसार गठित कमेटी की उपस्थिति में कृषक उपहार योजना के ड्रॉ (लॉटरी) निकाली गई। इस अवसर पर गठित कमेटी के अध्यक्ष उपखण्ड अधिकारी श्योराम, सदस्य नोखा कृषि उपज मण्डी समिति सचिव दशरथसिंह तथा सुनील गोदारा सचिव कृषि उपज मण्डी समिति खाजूवाला (सदस्य सचिव) द्वारा ड्रा की प्रक्रिया पूर्ण करवाई गई। इस अवसर पर क्षेत्र के किसान तथा व्यापारी उपस्थित रहे। मनीराम गोदारा, रामप्रताप भादू, रामकिशन कस्वां, हरीराम दुगेसर, ओमप्रकाश मान, ओमप्रकाश सिगड़, हेमाराम बिजारणियां, सुरजाराम गोदारा, डूंगरराम, तौलाराम, ओमप्रकाश कुमावत, रामचन्द्र गोदारा मण्डी स्टाफ, ई-नाम प्रभारी रमेश कुमार (क.ओ.) सुनील कुमार, शिशपाल, बजरंगसिंह आदि उपस्थित रहे। गेट पास विक्रय प्रर्चियों के विजेता महेन्द्र कुमार प्रथम पुरस्कार 25 हजार रुपये, सोनू द्वितीय पुरस्कार 15 हजार रुपये तथा सुरेन्द्र कुमार तृतीय पुरस्कार 10 हजार रुपये वहीं ई-पेमेंट की विक्रम प्रर्चियों के विजेता बाल किशन को प्रथम पुरस्कार 25 हजार, अशोक कुमार को द्वितीय पुरस्कार 15 हजार रुपये तथा सुरजीत को तृतीय पुरस्कार के रुप में 10 हजार रुपये का ड्रॉ निकलने पर उपस्थित समस्तजनों ने पुरस्कार विजेताओं तथा किसानों को बधाई दी। इस अवसर पर सुचिव सुनील कुमार ने कहा कि किसानों तथा व्यापारियों को राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं को ज्यादा से ज्यादा अपनाना चाहिए जिससे पुरस्कार में शामिल हो सके।