खाजूवाला, पुरानी पेंशन स्कीम लागू करने पर कार्मिकों में खुशी, कार्मिकों ने मंत्री का जताया आभार

खाजूवाला, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा बजट भाषण के दौरान सरकारी कार्मिकों के लिए पुरानी पेंशन योजना लागू करने की घोषणा पर खाजूवाला के राजकीय कार्मिकों ने आपदा प्रबंधन मंत्री गोविंदराम मेघवाल का स्वागत किया। कार्मिकों द्वारा ऐतिहासिक निर्णय के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया गया। इसके लिए खाजूवाला के उत्सव गार्डन में कार्यक्रम आयोजित कर मंत्री मेघवाल का अभिनंदन किया गया। इस मौके पर कर्मचारियों ने केबिनेट मंत्री मेघवाल का आतिशबाजी जलाकर गर्मजोशी से स्वागत किया।

शिक्षक संघ युवा खाजूवाला के ब्लॉक अध्यक्ष अनोपचन्द खीचड़ ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा 1 जनवरी 2004 के बाद नियुक्त राज्य कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन स्कीम लागू करने सहित कर्मचारी हितों से जुड़ी अन्य घोषणाएं करने पर राजकीय कर्मचारियों ने आपदा प्रबन्धन मंत्री गोविन्दराम मेघवाल का अभिनंदन किया और सरकार का आभार जताया। मुख्यमंत्री द्वारा पुरानी पेंशन स्कीम दोबारा शुरू करना राज्य कर्मचारियों के लिए ऐतिहासिक सौगात है। इससे लाखों कार्मिकों का भविष्य सुरक्षित होगा।

आपदा प्रबन्धन मंत्री गोविन्दराम मेघवाल ने इस मौके पर कहा कि राज्य सरकार सदैव कर्मचारी हितों के प्रति संवेदनशील रही है। पुरानी पेंशन लागू करना जैसी घोषणा भी इसी श्रंखला की एक कड़ी है। उन्होंने कहा कि बजट में सरकार ने प्रत्येक वर्ग का ध्यान रखा है। इसमें जिले को भी अनेक सौगातें मिली हैं।

इस मौके पर शिक्षा विभाग, राजस्व विभाग, पटवार संघ, पंचायतीराज कार्मिक, वन-विभाग, चिकित्सा विभाग, सुचना प्रौद्योगिकी विभाग, सिंचाई विभाग, सांख्यिकी विभाग, समाज कल्याण विभाग,  विद्युत विभाग सहित सभी विभागों के कार्मिक उपस्थित रहे।