खाजूवाला: जमकर हुई बारिश किसानो के चरो पर रौनक

खाजूवाला, ग्राम पंचायत 5केवाईडी में अच्छी बारिश हुई ह बारिश होने के कारण जगह-जगह पानी भर गया बारिश होने से किसानों के चेहरे खिले किसान राजकुमार लक्षमण कड़वासरा सुभाष सुथार ने बताया है कि 4केवाईडी, 5केवाईडी, 7केवाईडी, 6केवाईडी में 10से15अंगुल बारिश हुआ जिसे नरमा, ग्वार, मुग आदि फसलो को बहुत फायदा हुआ है और गर्मी से कुछ राहत मिली है।
बारिश होने के कारण 8केवाईडी की गलियों में खीचड़ जमा हो गया जिसके कारण आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।