
खाजूवाला, खाजूवाला सीमावर्ती क्षेत्र के चक 29 केवाईडी में शनिवार दोपहर को खेत में अचानक सोलर प्लांट के नीचे आग लग गई। जिसके कारण किसान को हजारों रुपए का नुकसान हो गया। वही किसान व खेत में काम कर रहे लोगों की सूझबूझ के कारण आग पर काबू पा लिया गया।

प्रत्यक्षदर्शी विकास जाट ने बताया कि खाजूवाला के 29 केवाईडी निवासी कुंभाराम सहारण के खेत में लगा हुआ सोलर प्लांट के नीचे दोपहर 1:00 बजे शॉर्ट सर्किट होने के कारण अचानक आग लग गई। जिसके कारण सोलर कंट्रोलर, दो स्टार्टर, 5 केबल व पाइप तथा अन्य सामान जलकर राख हो गया। शार्ट सर्किट से लगी आग की सूचना मिलते ही खेत में काम कर रहे लोगों व आसपास के लोगों द्वारा डिग्गी से पानी निकालकर आग पर काबू पाया गया। इस आगजनी की घटना में हजारों रुपए का नुकसान हुआ है।
