खाजूवाला: सीमावर्ती क्षेत्र के 206 गांवों में 21 दिसंबर को नि:शुल्क मैडिकल कैंपों का होगा आयोजन

khajuwala: खाजूवाला, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष में राजस्थान के सीमावर्ती क्षेत्र के 206 गांवों में 21 दिसंबर 2025 को नि:शुल्क मैडिकल कैंपों का आयोजन होगा।

इसी कड़ी में खाजूवाला तहसील के 12 सीमावर्ती गांवों में 39 केजेडी, 33 केजेडी, भागू, पवन नगर(अल्दीन ), 40 KYD, 29 KYD, 2 KYM, 28 BD, 24 BD, 19 BD, 2 BM, 10 BD में नि:शुल्क मैडिकल कैंप आयोजित होंगे। सीमा जन कल्याण समिति खाजूवाला के तहसील मंत्री राजेंद्र आचार्य ने सीमा जन छात्रावास में आयोजित बैठक में बताया।

सीमा जन कल्याण समिति जिला सह मंत्री बृजलाल चाहर ने बताया कि इन स्वास्थ्य शिविरों को चार प्रमुख संगठन सीमा जन कल्याण समिति, नेशनल मेडिकोज ऑर्गेनाइजेशन, सक्षम और भारतीय किसान संघ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजन हो रहा हैं। बैठक में जिला संगठन मंत्री प्रभु राम, राम सिंह, सीमा जन कल्याण समिति गंगानगर के सह संगठन मंत्री महेश कुमार, शिव दत्त भारतीय किसान संघ, पुरुषोत्तम सारस्वत, बलराम जाखड़, तीर्थराज करेला, पवन सारस्वत, साहिल कुमार आदि उपस्थित रहे।