विशेष गिरदावारी व आपदा प्रबंधन विभाग से सहायता की मांग की
खाजूवाला, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के बैनर तले आज खाजूवाला उपखण्ड अधिकारी को मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार के नाम का ज्ञापन कांग्रेस पदाधिकारियों ने सौंपा। विगत दिनों खाजूवाला तहसील में तेज अतिवृष्टि से नष्ट फसलों की विशेष गिरदावरी करवाने एवं तेज़ बारिश से ढहे मकानों सहित हुए आर्थिक नुकसान का राज्य सरकार के आपदा प्रबंधन विभाग से सहायता दिलवाने की मांग की।
खाजूवाला तहसील की तेज़ अतिवृष्टि से फसलें बिल्कुल नष्ट हो गई हैं। बीमा कम्पनियां प्रत्येक वर्ष किसानों से करोड़ों रुपए बीमा प्रीमियम के नाम से ठग लेती हैं। लेकिन प्रभावित किसानों को कभी बीमा क्लेम नहीं मिला। बीमा कम्पनी के नोर्मस अनुसार 75% फसल की बुवाई नष्ट होने पर बुआई निष्फल के तहत बीमित राशि का 25% बीमा क्लेम किसानों के देने का प्रावधान हैं। अत: बीमा कम्पनी प्रभावित किसानों को अतिशीघ्र बीमा क्लेम की राशि जारी करें। खाजूवाला कांग्रेस मण्डल अध्यक्ष एडवोकेट अब्दुल सत्तार ने कहा की फसलें नष्ट हुये आज दस बारह दिन हो गये हैं। लेकिन राज्य सरकार से बार बार मांग करने के बावजूद भी विशेष गिरदावरी के आदेश प्रदान नहीं किये गये, किसान देश का अन्नदाता हैं जो आज बिल्कुल हताश एवं निराश बैठा हैं। तेज बारिश से ढहे मकानों एवं हुये नुकसान का मुआवजा देने के लिये आज दिनांक तक प्रशासन द्वारा कोई आपदा प्रबंधन विभाग को कोई आवेदन नहीं किया गया। सैंकड़ों परिवार बेघर हो गये यहां तक की कई लोगों की मृत्यु भी हो गई। पीसीसी सचिव मकबूल बलोच ने कहा अगर राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन अगर एकाध दिन में विशेष गिरदावरी के आदेश नहीं जारी करती हैं तो खाजूवाला उपखण्ड कार्यालय के समक्ष किसानों के साथ धरना प्रदर्शन किया जायेगा एवं जब तक विशेष गिरदावरी के आदेश नहीं होगें आन्दोलन जारी रखा जायेगा। ज्ञापन देने वालों में खाजूवाला ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रामेश्वर गोदारा,14 बीडी सरपंच राजाराम कस्वां, महावीर, किरोड़ीवाल, गुलशन सिंह बावरी, मंगतूराम बावरी, हसणखां भैय्या, परमाराम मेघवाल,लुम्बाराम खीचड़,जयपाल गोदारा सहित कांग्रेस पदाधिकारी मौजूद रहें।

