खाजूवाला: दो दिवसीय किसान मेले एवं प्रदर्शनी का समापन

खाजूवाला: दो दिवसीय किसान मेले एवं प्रदर्शनी का समापन
खाजूवाला। सीमावर्ती ग्राम पंचायत 14 बीडी एनपी कॉलोनी में दो दिवसीय किसान मेले व प्रदर्शनी का समापन बुधवार को हुआ। समापन पर 140 बीएन बीएसएफ कमांडेड प्रभाकर सिंह ने कहा कि सीमावर्ती क्षेत्र के किसान खेती के साथ सीमा की सुरक्षा की जिम्मेदारी भी निभा रहे है। उन्होंने कहा कि सीमा पर कोई असामाजिक तत्त्व दिखाई दे, तो तुरन्त बीएसएफ या पुलिस को सूचित करें। युवाओं से नशे से दूर रहने की अपील की। किसान अपने खेत में आधुनिक तकनीक से खेती करें, जिससे उनको अधिक लाभ मिल सके। सरपंच राजाराम कस्वां ने कहा कि इस मेले में किसानों को नई तकनीकी की जानकारी मिली। साथ ही कृषि उपकरणों, बीज, खाद, कीटनाशक दवाओं आदि की जानकारी दी गई। सुरेन्द्र पारीक ने बताया कि किसान मेले में दूर दराज से किसान पहुंचे। मेले में बच्चों के मनोरंजन के लिए झूले लगाए गए। समापन पर रस्साकसी प्रतियोगिता करवाई गई। इसमें किसानों ने उत्साह के साथ भाग लिया। इस दौरान डॉ. धुरेन्द्र सिंह, डॉ. दाताराम, जयदीप दोगने, ताराचंद यादव, हंसराज मंडा, रविन्द्र कस्वां, अशोक कुमार फौजी, दुरस दान चारण, कालूराम भाटी, किशन मेघवाल, सदीक पड़िहार, ओमप्रकाश मेघवाल, खालक दंतौर, भागीरथ डीलर, राजेश मंडा, प्रमोद तरड़ आदि ने सहभागिता निभाई। मच संचालन ब्रह्मजीत सिंह ने किया। अनिल कस्वां व दिनेश कस्वां ने अतिथियों का आभार जताया।