खाजूवाला में दिनदहाड़े चोरी की वारदातों का अब तक नहीं लगा सुराग, लोगों में रोष

खाजूवाला में दिनदहाड़े चोरी की वारदातों का अब तक नहीं लगा सुराग, लोगों में रोष
खाजूवाला। मण्डी में लगातार चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने की मांग करते हुए थानाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया। मण्डीवासियों की ओर से उपखण्ड कार्यालय में भी ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में लिखा कि वार्ड नंबर 5 तावणियां कॉलोनी तथा वार्ड नंबर 14 में एक ही दिन में तीन घरों में जेवरात तथा लाखों की नकदी चोरी के मामले में आज तक चोरों का सुराग नहीं मिला है। इस संबंध में 2 अगस्त को मुकदमा दर्ज करवाया था। वार्ड नंबर 14 में चोरी का मुकदमा नामजद दर्ज करवाया गया। इसके बावजूद आज तक चोर पुलिस की पकड़ से दूर है। मण्डीवासियों ने रोष व्यक्त करते हुए ज्ञापन में लिखा कि 12 अगस्त को खाजूवाला मण्डी का बाजार बन्द रखा जाएगा। लोगों ने कहा कि जिन लोगों को थाने बुलाया था, उन्हें छोड़ा क्यों गया। थानाधिकारी सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि जिन लोगों को संदिग्ध मानते हुए थाने बुलाया गया था। उन सभी से गहनता से पूछताछ की गई तथा क्लीनचिट देकर नहीं छोड़ा गया है। जबकि उन्हें आगामी कार्रवाई के दौरान थाने में बुलाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में पुलिस को कोई भी व्यक्ति संदिग्ध लगेगा, तो उसे थाने में लाकर पूछताछ करेगी। चोरी की वारदात का खुलासा करने के लिए पुलिस लगातार प्रयासरत है। पुलिस की अलग-अलग टीमें काम कर रही है।