खाजूवाला: राजकार्य में बाधा पहुंचाने तथा सरकारी सपति को नुकसान पहुंचाने को लेकर इतने लोगो के खिलाफ मामला दर्ज

खाजूवाला। खाजूवाला के 40 केवाईडी के मोघे संसोधन के दौरान राजकार्य में बाधा डालने पर 9 नामजद तथा 10-12 अन्यों पर मामला दर्ज करवाया गया है। पुलिस दो जनों को व राजकार्य में बाधा व शांतिभंग के आरोप में गिरतार किया है। पुलिस के अनुसार सिंचाई विभाग की ओर से रिपोर्ट प्रस्तुत की गई है कि कार्यालय जिला कलक्टर की स्वीकृति तथा कार्यालय मुय अभियन्ता जल संसाधन उत्तर हनुमानगढ़ के 27 अप्रेल को गठित कमेटी की अनुपालना में गुरुवार को कमेटी के सदस्य सुभाषचन्द्र बाना सहायक अभियन्ता, रमेश चन्द्र गुर्जर व दिनेश कुमार मीणा कनिष्ठ अभियन्ता एवं राजकुमारी तहसीलदार खाजूवाला मौका मजिस्ट्रेट खोयावाली वितरीका की आरडी 143.830 से निकलने वाला आउटलेट 40 केवाईडी पर कार्यालय अधीक्षण अभियन्ता जल संसाधन वृत्त छत्तरगढ़ की ओर से स्वीकृत पी-फार्म अनुसार संसोधन को लेकर पुलिस जाब्ता सहित उपस्थित हुए। यहां उपस्थित विभिन्न चकों के किसान रामरतन, रामचन्द्र बिश्नोई, पवन लेघा, सुधीर, हजारीनाथ, हेतराम, मांगीलाल, दौलतराम, रामचन्द्र एवं 10-12 अन्य लोग आए तथा कहने लगे कि आपको यह मोघा सही नहीं करने देंगे। तब कहा कि राज्य सरकार के आदेशों की पालना करनी होगी। इतने में नाराज होकर रामरतन पुत्र रामचन्द्र, पवन लेघा पुत्र सतपाल एवं सुधीर पुत्र इन्द्रजीत ने आवेश में आकर पुलिस की गाड़ी पर पत्थर फेंके, जिससे गाड़ी के शीशे टूट गए व अन्य नुकसान हुआ तथा राजकार्य करने में बाधा उत्पन्न की गई। इस पर राजकार्य में बाधा पहुंचाना तथा राजकीय सपति को नुकसान पहुंचाने को लेकर मामला दर्ज करवाया गया है। पुलिस ने रामरतन को राजकार्य में बाधा व गाड़ी का शीशा तोड़ने के तथा हजारीनाथ को शांतिभंग के आरोप में पकड़ा है।