
खाजूवाला, खाजूवाला में एक युवक पर गुरुवार देररात को तीन-चार युवकों ने जानलेवा हमला कर दिया, जिससे इसके सीर चोटें आई है। इस हमले के विरोध में शुक्रवार को सैकड़ों लोगों ने पुलिस थाने का घेराव किया तथा आरोपियों को गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा दिलवाने की मांग की। वही प्रदर्शनकारियों ने इस हमले में लिप्त अन्य लोगों को भी गिरफ्तार करने की मांग की।

दरअसल गुरुवार देर रात को 682 आरडी के एक युवक अबरार रोशन के साथ कुछ युवकों ने मारपीट की। जिस पर खाजूवाला पुलिस थाने में मामला दर्ज कर लिया गया। वही आक्रोषित लोगों ने रात को ही पुलिस थाने का घेराव किया। पुलिस थाने में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार ने आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। जिसके बाद प्रदर्शनकारी आश्वस्त हुए हैं और एक बार के लिए मामला शांत हो गया। वहीं पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए एक आरोपी विजय सिंह को तुरंत गिरफ्तार कर लिया तथा बाकी दो अन्य आरोपियों को शुक्रवार को पकड़ा गया है। शुक्रवार को इस मामले को लेकर पुलिस थाने के सामने धरना दिया गया। वही प्रदर्शन करते हुए संभागीय आयुक्त को ज्ञापन देकर मारपीट में लिप्त सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने तथा आरोपियों के फोन से कॉल डिटेल निकलवा कर इसमें लिप्त अन्य व्यक्तियों को गिरफ्तार करने की मांग की।