खाजूवाला: आपको भी जाना है इस सड़क से तो पहले पढ़ लें यह खबर
बीकानेर। खाजूवाला विधानसभा क्षेत्र में इस समय अनेक जगहों पर सड़कों का नवीनीकरणहो रहा है तो कई सड़कों का निर्माण कार्य जारी है। सड़क बनने के बाद क्षेत्र के लोगों को काफी राहत भी मिल रही है। उपखंड खाजूवाला की ग्राम पंचायत 17की पुली से 13 केवाईडी गांव की ओरजाने वाली सड़क पिछले कई दिनों से ब्लॉक हो चुकी है। केवाईडी नहर के 0 से 61 हेड तक पटड़े पर बीआरओ द्वारा अर्थवर्किंग कार्य किया जा रहा है।
ऐसे में मिट्टी डाले जाने से 13 केवाईडी गांव की ओर रास्ते पर विद्युत निगम के ट्रांसफार्मर वबिजली के पोल आने से रास्ता पूरी तरह बंद हो चुका है। जबकि इन बिजली के पोल ओर ट्रांसफार्मर को दूसरी जगह स्थानांतरण करने के लिए बीआरओ द्वारा 1 साल पूर्व 10 फरवरी 2023 को तीन लाख तीन हजार 27 की राशि भरी जा चुकी है। निगम द्वारा वर्क आर्डर निकाले जाने के बाद भी ठेकेदार द्वारा उस ट्रांसफार्मर और बिजली के पोल को उस जगह से नहीं हटाया गया है। जबकि विभाग द्वारा यह कहा जा रहा है कि यह राशि काफी नहीं है। ठेकेदार ने कहा है कि जितनी राशि मिली है उतना काम कर दिया गया है।
ऐसे में 13 केवाईडी गांव सहित आसपास के चकों से आने वाले दुपहिया वाहन फोरव्हीलर स्कूली बच्चों व पैदल लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बीच रास्ते से बिजली ट्रांसफार्मर नहीं हटाने के कारण रास्ता संकड़ा हो चुका है। करीब 15 साल पूर्व इस जगह पर डामर सड़क बनाई गई थी जो मिट्टी डालने के बाद पूरी तरीके से खत्म होचुकी है। गहरे गड्ढे होने के कारण सोमवारको एक अध्यापिका स्कूटी से गिर गई जिनके पैर में चोट भी लगी है। इस संबंधमें उपखंड अधिकारी व विद्युत निगम के उच्च अधिकारियों को ग्रामीणों द्वारा बार-बार अवगत करवाने के बावजूद भी 13 केवाईडी की ओर जाने वाले रास्ते के बीच में आ रहे ट्रांसफार्मर को नहीं हटाया गया है।