rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

28 दिसंबर को पुलिस थाना खाजूवाला में बीएसएफ ने दर्ज कराया था अज्ञात के खिलाफ मामला, दो बार बाइक से हेरोइन की डिलीवरी लेने पहुंचे थे आरोपी, लेकिन लोकेशन सही नहीं मिलने से नहीं ढूंढ पाए थे पैकेट।

खाजूवाला, भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा के नजदीक चक 2 केवाईएम के पास पिछले दिनों बीएसएफ को गश्त के दौरान पकड़ी करोड़ों रुपए की 2 किलो हेरोइन के मामले में खाजूवाला पुलिस ने एक तस्कर को श्रीगंगानगर से गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने हिंदूमलकोट निवासी सुखविंदर सिंह उर्फ सुखासिंह को गिरफ्तार कर पूछताछ की, तो उसने हीरोइन मंगवाने की बात स्वीकार की। आरोपी युवक हीरोइन लेने के लिए दो बार श्रीगंगानगर से मोटरसाइकिल पर खाजूवाला आया। लेकिन उसे लोकेशन नहीं मिली इसलिए वह हेरोइन को ले जाने में असफल रहा। खाजूवाला पुलिस के अनुसार 28 दिसंबर को बीएसएफ की 114 वी वाहिनी कि संग्रामपुर सीमा चौकी के कंपनी कमांडर मनोज कुमार मिलने 2 किलो हेरोइन के बॉर्डर क्षेत्र में मिलने पर अज्ञात तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया था। अंतर्राष्ट्रीय बॉर्डर का मामला होने पर घटना की गंभीरता को देखते हुए त्वरित अनुसंधान कर पुलिस ने तस्करों के बारे में जानकारी जुटाई और सुखविंदर को दस्तयाब करने में पुलिस गंगानगर के डीएसटी प्रभारी कश्यप सिंह का सहयोग रहा।

आरोपी पर पहले से दर्ज है 3 प्रकरण-
खाजूवाला पुलिस के अनुसार हेरोइन तस्करी में गिरफ्तार आरोपी सुखविंदर सिंह के खिलाफ पहले से 3 प्रकरण दर्ज है। पुलिस के अनुसार आरोपी सुखविंदर सिंह श्रीगंगानगर के ग्राम पक्का का रहने वाला है, जो पंजाब में से लगता है तथा आपराधिक प्रकरणों में लिप्त है। आरोपी सुखविंदर सिंह पर 28 जनवरी 2020 को आबकारी अधिनियम व 23 जनवरी 2021 को एनडीपीएस एक्ट 23 जनवरी 2021 को एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज हुआ है।

अक्टूबर में दो बार बाइक पर खाजूवाला पहुंचे थे तस्कर लोकेशन नहीं मिलने से रहे असफल-
अंतरराष्ट्रीय सीमा पार से पाकिस्तान की तरफ से अक्टूबर में ड्रोन द्वारा हीरोइन के 2 पैकेट खाजूवाला के संग्रामपुर पोस्ट के निकटवर्ती चक 2 केवाईएम के पास खाली पड़ी जमीन में गिराए गए। फिर श्रीगंगानगर जिले से लगभग 3 तस्कर इनपुट मिलने के बाद खाजूवाला बॉर्डर के नजदीक गांव में बाइक से पहुंच और हेरोइन के पैकेट ढूंढने का प्रयास किया। लेकिन दी गई लोकेशन पर पहुंचने से हीरोइन नहीं मिल पाई फिर वापस श्रीगंगानगर लौट गए। दोनों ही बार तस्कर पुलिस व बीएसएफ से बचने के लिए छोटे रास्तों से मोटरसाइकिल पर ही खाजूवाला पहुंचे। श्री गंगानगर से सुखासिंह के साथ दो अन्य लोग 8 अक्टूबर व 26 अक्टूबर को खाजूवाला बॉर्डर क्षेत्र में पहुंचे थे। मगर हीरोइन नहीं मिलने से वापस लौट गए।