खाजूवाला: उपजिला अस्पताल में अव्यवस्थाओं का अंबार, मरीज बेहाल
R.खबर ब्यूरो। खाजूवाला, उपजिला अस्पताल खाजूवाला में अव्यवस्थाओं का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। अस्पताल परिसर में पार्किंग की गंभीर समस्या, सोनोग्राफी सेवाओं का बंद होना, एक्सरे मशीन का एक माह से खराब पड़े रहना और चिकित्सकों की अनुपस्थिति के कारण मरीजों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

अस्पताल में आने वाले मरीजों ने बताया कि चिकित्सालय परिसर में वाहनों की अव्यवस्थित पार्किंग से दिनभर जाम जैसी स्थिति बनी रहती है। एम्बुलेंस को भी निकलने में कठिनाई होती है, जिससे आपातकालीन स्थितियों में समय पर उपचार मिलने में बाधा आती है। स्थानीय लोगों ने अनेक बार व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने की मांग की, लेकिन सुधार अब तक नहीं हो पाया।

वही दूसरी ओर अस्पताल की सोनोग्राफी सेवा पिछले कई वर्षो से ठप पड़ी है। गर्भवती महिलाओं और गंभीर मरीजों को जांच के लिए निजी लैब या फिर घड़साना या बीकानेर जाना पड़ रहा है। इससे आर्थिक और शारीरिक, दोनों तरह का अतिरिक्त बोझ बढ़ रहा है।
सबसे चिंताजनक स्थिति एक्सरे मशीन की है, जो पिछले एक माह से खराब बताई जा रही है। एक्सरे की आवश्यकता वाले मरीज या तो निजी लैब का सहारा ले रहे हैं या जांच के अभाव में सही उपचार शुरू नहीं हो पा रहा है।
इसी के साथ अस्पताल में चिकित्सकों की अनुपस्थिति भी बड़ी समस्या बनी हुई है। कई बार मरीजों को रजिस्ट्रेशन करवाने के बाद घंटों इंतजार करना पड़ता है। कई-कई बार तो पूरा चिकित्सालय एक-दो चिकित्सको के भरोसे चलता है। ग्रामीणों का कहना है कि स्टाफ की कमी और अनियमितता के कारण छोटे-छोटे उपचारों के लिए भी उन्हें दूसरे स्थानों का रुख करना पड़ता है।
स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग से मांग की है कि अस्पताल की अव्यवस्थाओं को जल्द ठीक किया जाए, ताकि क्षेत्र के हजारों लोगों को बुनियादी स्वास्थ्य सुविधाएं समय पर और सुचारू रूप से मिल सकें।
वर्जन-
उपजिला अस्पताल खाजूवाला में एक्सरे मशीन के लिए उच्चाधिकारियों को अवगत करवाया गया है, सोनोग्राफी का डॉक्टर नही है, इस वजह से बंद है। ट्रैफिक को लेकर आगामी दिनों में सुधार किए जाएंगे।
डॉ अमरचंद बुनकर
प्रमुख चिकित्सा अधिकारी, उपजिला अस्पताल, खाजूवाला

