rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

खाजूवाला में पत्नी से जान का खतरा बताकर एक दुकानदार लापता हो गया : लेटर लिखा- मुझे पत्नी से जान का खतरा है, कल रात भी मारने की कोशिश की, मुझे मत ढूंढना…

खाजूवाला, खाजूवाला में एक दुकानदार अपनी पत्नी से जान का खतरा बात कर लापता हो गया। घरवालों के लिए एक लेटर छोड़ा। लेटर में पत्नी से खुद की जान का खतरा बताया है। लिखा- मेरी बीवी मुझे मार डालेगी, रात को भी कोशिश की। मुझे इसके हाथ नहीं मरना है। मैं जा रहा हूं। मुझे ढूंढ़ने की कोशिश मत करना। मामला खाजूवाला के वार्ड नंबर 1 का है।

थानाधिकारी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि लेटर खाजूवाला के वार्ड नंबर 1 के बाजार में दुकानदार रघुवीर कुम्हार (40) ने लिखा है। वह मंगलवार सुबह 11:30 बजे से लापता है। घरवालों ने मिसिंग रिपोर्ट दी है, अब तक उसका कोई सुराग नहीं मिला है।

लेटर में रघुवीर ने लिखा…
मुझे दुख हो रहा है कि मैं सबको छोड़ कर जा रहा हूं। क्योंकि मेरी बीवी मुझे मार डालेगी, रात में भी कोशिश की। मुझे इसके हाथ से नहीं मरना है। इसलिए मैं जा रहा हूं। मेरी बात किसी ने नहीं सुनी। मेरी बर्बादी का कारण मेरे ससुराल वाले हैं। मेरी सास, साले पालाराम और बृजलाल है। अंत में लिखा है कि मुझे ढूंढना मत।

परिजनों ने गुमशुदगी दर्ज कराते हुए बताया कि रघुवीर वार्ड नंबर 1 में रहता था, बाजार में चाय की दुकान करता था, वह सोमवार सुबह दुकान नहीं पहुंचा, इस पर उसकी दुकान में काम करने वाले लड़के ने गल्ला चेक किया तो इसमें एक नोट मिला। इसके बाद उसी ने कॉल पर रघुवीर के बड़े भाई ओमप्रकाश को पूरी घटना बताई। इसके बाद परिजन लेटर को लेकर पुलिस के पास पहुंचे और मिसिंग रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
पुलिस रघुवीर को खाजूवाला के संवेदनशील इलाकों में तलाश रही है। इसमें इंदिरा गांधी नहर के पास भी सर्च किया है।