खाजूवाला : मीट मांस के अवैध खोखों को हटाने की मांग की


खाजूवाला, जीव रक्षा एवं पर्यावरण संरक्षण संस्थान खाजूवाला द्वारा उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन देकर मीट मांस के अवैध खोखों को हटाने की मांग की। ज्ञापन में बताया कि ग्राम आबादी 8 केवाईडी में खाजूवाला से 365 हेड जाने वाली मुख्य सड़क पर तीन चार लोगों ने अवैध रूप से वन-विभाग की भूमी पर मीट मांस के खोखे लगा रखे है तथा खुले तौर पर मीट मांस विक्रय कर रहे है। जिसके कारण वहाँ आमजन को परेशानीयों का सामना करना पड़ता है। मीट मांट के कारण वहाँ आवारा कुतों का आंतक हो गया है। जिसके कारण मुख्य सड़‌क पर आने जाने वाले प्रत्येक राहगीर को परेशानी हो रही है। साथ ही 8 केवाईडी ग्राम पंचायत मुख्यालय पर 12 वीं तक के 3 विद्यालय होने के कारण रोजाना करीबन 150-200 बच्चे मुख्य रोड़ से पैदल स्कूल आते-जाते है। जिन पर आवारा कुतों का संकट हमेशा रहता है। तथा वहाँ का माहौल भी सही नहीं होने के कारण बच्चों की मानसिक स्थिति पर भी विपरीत प्रभाव पड़ रहा है। ग्रामीणों ने ज्ञापन देकर मीट मांस के अवैध खोखों को तुरन्त प्रभाव से बंद करवाने की मांग की।
22 KYD व 8 KYD के पास करीब आधा दर्जन अवैध दुकाने वन विभाग की भूमि पर संचालित हो रही है। अवैध दुकानें व खोखें पर खुले तौर पर मीट मांस विक्रय करने से आमजन को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।