











खाजूवाला, राजस्थान विद्युत तकनीकी कर्मचारी एसोसिएशन की बैठक जिलाध्यक्ष प्रमोद मेघवाल की अध्यक्षता में गुरुवार को संपन्न हुई। इस बैठक में नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। बैठक में खाजूवाला के पदाधिकारियों द्वारा जिलाध्यक्ष का माला पहनाकर स्वागत किया गया।
जिलाध्यक्ष प्रमोद मेघवाल ने बताया कि गुरुवार को सहायक अभियंता कार्यालय जोधपुर डिस्कॉम खाजूवाला में एसोसिएशन की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में नई कार्यकारिणी का गठन करते हुए उपखंड अध्यक्ष पद पर धर्म सिंह मीणा, उपाध्यक्ष दौलतराम, संरक्षक संदीप जाट, सचिव दिनेश पोशववाला, महासचिव निर्मल राठौड़, कोषाध्यक्ष अशोक लिंबा, संगठन मंत्री विनोद घोड़ेला, प्रचार मंत्री चानणराम, सहायक कोषाध्यक्ष श्रवण सारण, सलाहकार प्रवीण घोड़ेला व पवन बिश्नोई तथा मीडिया प्रभारी चरणजीत को नियुक्त किया गया। इस बैठक में संगठन को मजबूत बनाने के लिए सभी पदाधिकारियों ने संकल्प लिया।

