











खाजूवाला: इंस्टाग्राम पर युवतियों को मैसेज करना एक युवक को पड़ा भारी
R.खबर ब्यूरो। खाजूवाला से बड़ी खबर सामने आई है, यहां इंस्टाग्राम पर युवतियों को मैसेज करना एक युवक को भारी पड़ गया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार युवक अलग-अलग आईडी बनाकर युवतियों को मैसेज करता था। मनचले युवक की पहचान 19 वर्षीय कमल कुमार के रूप में हुई है, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। यह नशेड़ी प्रवृति का व्यक्ति है।
पुलिस ने कहा- मनचले और आवारागर्दी करने वाले युवको के खिलाफ सख़्त कार्यवाही होगी। गिरफ्तार मनचला युवक निवासी खाजूवाला के शक्ति नगर का रहने वाला है।

