खाजूवाला विधायक गोविन्दराम मेघवाल प्रदेश उपाध्यक्ष बनने के बाद पहली बार पहुंचे खाजूवाला, खाजूवाला में हुआ भव्य स्वागत

खाजूवाला में निकाली ट्रैक्टर रैली, नई धान मण्डी में सभा को किया सम्बोधित।


खाजूवाला, खाजूवाला विधायक गोविंदराम मेघवाल कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष बनने के बाद पहली बार विधानसभा क्षेत्र में पहुंचने पर विभिन्न जगहों पर स्वागत कार्यक्रम रखे गए। जिसमें शोभासर जालवाली, बद्रासर, भरू चौराहा, 682 आरडी पूगल, 10 केजेडी, खाजूवाला के मुख्य चौराहे पर कार्यकर्ताओं के द्वारा साफा पहनाकर व माला पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान उनके साथ पूगल प्रधान गौरव चौहान रहे। खाजूवाला विधायक गोविन्दराम मेघवाल के नेतृत्व में खाजूवाला में ट्रैक्टर रैली का आयोजन किया गया। वहीं धान मण्डी में आयोजित सभा में सिरकत की। खाजूवाला विधायक ने पूगल-धोधा रोड़ से कर्णपुरा सड़क और खाजूवाला विकास पथ का लोकार्पण किया।


खाजूवाला में निकाली ट्रैक्टर रैली
खाजूवाला विधायक गोविन्दराम मेघवाल के नेतृत्व में दर्जनों ट्रैक्टर व अन्य वाहनों से केन्द्र सरकार द्वारा बनाए गए तीन कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए रैली निकाली गई। रैली खाजूवाला पुलिस चौराहे से होते हुए, मीणा मार्केट, सब्जी मण्डी, सदर बाजार, सोसायटी रोड़, पालवी रोड़ होते हुए नई धान मण्डी पहुंची। इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने खुब नारे बाजी की और 3 कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग भी की। धान मण्डी में आयोजित सभा में उपस्थित किसानों के लिए खाने की व्यवस्था व्यापारी गोविन्दराम खालिया व शिव खालिया द्वारा की गई।


नई धान मण्डी में सभा को किया सम्बोधित
खाजूवाला नई धान मण्डी में सोमवार को विधायक गोविन्दराम मेघवाल द्वारा सभा का आयोजन किया गया। मौका था विधायक को नए पद प्रदेश उपाध्यक्ष बनने का। इस मौके पर विधायक का अनेकों जनप्रतिनिधियों व कार्यकर्ताओं ने साफ व माला पहनाकर स्वागत किया। गौरतलब है कि विधायक गोविन्दराम मेघवाल को हाल ही में प्रदेश कांग्रेस कमेटी में उपाध्यक्ष पद का दायित्व दिया गया है। दायित्व मिलने के बाद वह पहली बार खाजूवाला पहुंचे। यहां पहुंचने पर उनका स्वागत जोरो सोरो से हुआ। इस मौके पर कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह देखने को बन रहा था।


सभा को सम्बोधित करते हुए खाजूवाला विधायक गोविन्दराम मेघवाल ने कहा कि यह तीनों कृषि कानून किसानों को कतई स्वीकार्य नहीं है। कृषि कानूनों को किसानों पर थोपा न जाए। उन्होंने कहा कि शाहजहांपुर बॉर्डर पर हम 5 जनवरी को हजारों किसानों के साथ किसान आंदोलन का समर्थन कर चुके हैं। वही मोदी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार सिर्फ अंबानी अडानी के इशारे पर चल रही है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों से वायदा किया था कि 2022 में किसानों की आय दोगुनी होगी। लेकिन 100 रुपए के करीब पहुंच चुके पेट्रोल के भाव और 90 से ऊपर पहुंच चुके डीजल के भाव ने किसानों की आय दुगनी करने के बजाए कमर तोड़ दी है। मेघवाल ने कहा कि किसान अब समझ चुका है। कुछ बड़े-बड़े मीडिया हाऊस केंद्र सरकार के ईशारों पर खबरे चला रहे है। उन्होंने प्रदेश उपाध्यक्ष बनने पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा, राहुल गांधी, सोनिया गांधी का भी धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता होने के नाते में यह जिम्मेवारी पूरी सही तरीके से निभाऊंगा। केन्द्र सरकार ने अगर कानून वापस नहीं लिए तो किसान चुप नहीं बैठेंगे। 26 जनवरी की परेड में किसानों पर किसी तरह का अत्याचार किया तो खाजूवाला का किसान भी घर पर चुप नहीं बैठेगा। इसके लिए चाहे हमें हजारों की संख्या में दिल्ली कुच करना पड़े हम करेंगे। उन्होंने कहा कि 26 जनवरी के बाद हमारी रणनीति तय होगी। अगर 26 जनवरी की रैली के बाद भी सरकार ने घुटने नहीं टेके तो संभाग से 10 हजार टैक्टर दिल्ली की ओर कूच करेंगे। किसानों की इस सभा को प्रबल पंचायत समिति प्रधान गौरव चौहान ने भी संबोधित किया। उन्होंने कृषि कानून के विरोध में किसानों का समर्थन करते हुए कहा कि अब देश का किसान एकजुट हो चुका है। केंद्र सरकार ने किसानों पर तीन कृषि कानून थोप कर किसानों को जो उजाडऩे का काम किया है। देश का किसान अब जाग चुका है यह सब अब सहन नहीं करेंगे। उन्होंने मोदी सरकार को ललकार ते हुए कहा कि अब किसानों की अग्निपरीक्षा ना लें, पिछले 2 महीने से अधिक समय से किसान दिल्ली की अनेक बॉर्डर पर डटे हुए हैं। समय रहते सरकार ने तीनों कृत्य कानून वापस नहीं लिए तो इस क्षेत्र के भी हजारों किसान ट्रैक्टर के जरिए दिल्ली पहुंचेंगे। इस मौके पर सभा को अनेकों प्रबुद्धजनों ने सम्बोधित किया। मंच का संचालन धीरेन्द्र मिश्रा ने किया।


ये रहे उपस्थित
सोमवार को विधायक गोविन्दराम के स्वागत समारोह में 14 बीडी सरपंच राजाराम कस्वां, पदमाराम चौहान, मोहनलाल सिहाग, रामकुमार तेतरवाल, हाकम खां, सद्दाम हुसैन भाटी, खालक पडि़हार, सदीक पडि़हार, रामेश्वर गोदारा, कालूराम बावरी, दुरस्दान चारण, शेरे खां 17 केएचएम सरपंच, शोकत अली सरपंच प्रतिनिधि माधोडिग्गी, अब्दूल सतार, छगन जाखड़, मामराज आवा सरपंच, अभिमन्यू सिंह भाटी लूणखां सरपंच, सर्वजीत सिंह 25 केवाईडी सरपंच प्रतिनिधि, ओमप्रकाश मेघवाल, किशन मेघवाल 8 केवाईडी, चेतराम भाम्भू, पूर्णाराम थालौड, बंशाराम सिहाग, नन्दराम जाखड़, ईस्माईल चैयरमैंन, नाजू खां पहलवान का बेरा सरपंच, रियाज खां 2 पीबी सरपंच आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।