IGNP परामर्शदात्री समिति बैठक, वीसी से जुड़े खाजूवाला विधायक

खाजूवाला, खाजूवाला विधायक डॉ. विश्वनाथ मेघवाल ने आईजीएनपी के प्रथम चरण में जल वितरण और उपयोग के लिए गठित परामर्शदात्री समिति की बैठक में वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से भागीदारी निभाई। बैठक आईजीएनपी चीफ इंजीनियर अमरजीत सिंह मेहरडा की अध्यक्षता में आयोजित हुई। इस दौरान डॉ. मेघवाल ने कहा कि किसानों को उपलब्धता के आधार पर यथोचित सिंचाई पानी उपलब्ध करवाया जाए, जिससे उनकी फसलों को लाभ मिल सके। उन्होंने रबी की फसलों के पकाव तक 4 में से दो समूह में पानी देने की पैरवी की और कहा कि इसके सकारात्मक परिणाम सामने आएंगे। क्योंकि 14 दिसम्बर से 4 में से 2 समूह का रेगुलेशन बदल जायेगा और 3 में से 1 समूह में पानी नहरों में चलेगा। इसलिए फसलों के पकाव व किसानों की मांग के अनुसार 4 में से 2 ग्रुप में सिंचाई पानी देने की मांग का प्रस्ताव कमिश्नर को भेजा, जिस पर साकारत्मक रूख रहा। इसके साथ ही बीकानेर कमिश्नर उर्मिला से भी दूरभाष पर बातचीत कर किसानों को उनकी डिमांड के अनुसार सिंचाई पानी रबी फसलों के पकाव के लिए देने के माँग रखी।