rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

खाजूवाला, कोविड-19 कोरोना आपदा सहायता हेतु खाजूवाला मुस्लिम समाज ने खाजूवाला उपखण्ड अधिकारी श्री संदीप काकड़ एवं तहसीलदार विनोद गोदारा को 1 लाख 11 हजार रूपये की नगद राशि जरूरतमंद लोगों की मदद हेतु प्रदान की। ईस मौके पर मूसे खां दैय्या, डॉ.मोहम्मद ताहा उर्फ नीटू पठान, सियासर चौगान के पूर्व सरपंच ईशाक नायच, 8 केवाईडी पूर्व सरपंच गुलाममुस्तफा,अब्दुल सत्तार बूहड़,आशिक अली,एडवोकेट सलीम खांन,हनीफ नागौरी, बशीरखां,खलील पड़िहार सियासर, मुनसबखां पड़िहार आदि मौजूद रहें।डॉ.ताहा ने कहा की ये तो ईस आपदा में छोटी सी पहल है,अगर भविष्य में ये बीमारी विकराल रूप लेती है तो समाज मदद के लिये आगे आयेगा। डॉ.ताहा,आशिक अली,एडवोकेट सलीम एवं ईमाम दैय्या ने समाज की ईस पहल में मदद करने वाले सभी दानदाताओं का धन्यवाद ज्ञापित किया।