खाजूवाला: भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर के पास पुलिस ने अवैध देसी हथियार सहित एक आरोपी को किया गिरफ्तार

R.खबर ब्यूरो। खाजूवाला से बड़ी खबर सामने आई है, जंहा भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर के नजदीक गांव से सीमा सुरक्षा बल व पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक देसी हथियार सहित दो कारतूस बरामद कर एक 70 वर्षीय आरोपी को गिरफ्तार किया।

सीओ अमरजीत चावला ने बताया की खाजूवाला थाना क्षेत्र के गांव 10 बीडी से अवैध देसी हथियार व दो कारतूस बरामद हुए हैं। बीएसएफ टीम ने बुजुर्ग व्यक्ति को हथियार के साथ पकड़ा। बीएसएफ ने खाजूवाला पुलिस थाने में सूचना दी सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। आरोपी को गिरफ्तार किया गया व आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।

जानकारी के अनुसार वहीं एक ओर मामले में खाजूवाला थाना क्षेत्र में रविवार को दूसरी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 7 एसएसएम सियासर चौगान के पास ग्रामीणों की सूचना पर खेत में अज्ञात रूप से पङा एक देशी पिस्तौल बरामद किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस मौके पर बीएसएफ के अधिकारी व जवानों के साथ सब इंस्पेक्टर सुरेश भादू, एएसआई सुरेश यादव सहित पुलिस की टीम मौजूद रही।